Covid 19 देश के सामने अब बड़ा सवाल, क्या जुन-जुलाई तक आएगा कोरोना का पीक

Covid 19 देश के सामने अब बड़ा सवाल, क्या जुन-जुलाई तक आएगा कोरोना का पीक

भारत में कोरोना वायरस महामारी को 100 दिन हो गए हैं। लेकिन इन 100 दिनों में कोरोना ने देश के अंदर काफी कुछ बदल दिया। धीमी-धीमी रफ्तार से शुरू हुआ कोरोना जानलेवा होता चला गया। चिंता की बात तो ये है कि देश को अभी इस महामारी का पीक देखना बाकी है। क्योंकि विशेषज्ञ कहते हैं कि इस बीमारी का पीक अभी देश में नहीं आया। महामारी का रूप, लॉकडाउन, गिरती इकोनॉमी लोग कहते हैं कि इतने बुरे दिनों के बारे में कभी सपने भी नहीं सोचा था जो इन 100 दिनों के अंदर देख लिया। br #Covid19 #CoronavirusPandemic #Coronavirus


User: Patrika

Views: 403

Uploaded: 2020-05-09

Duration: 03:39

Your Page Title