शामली: डीएम एसपी ने रात भर डाला डेरा, 103 बसों में 3342 मजदूरों को भेजा गया घर

शामली: डीएम एसपी ने रात भर डाला डेरा, 103 बसों में 3342 मजदूरों को भेजा गया घर

pलाॅक डाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के श्रमिक मजदूरों का 2 दिन से लगातार आना जारी हैं। मजदूरों के अधिक आवागमन को देखते हुए डीएम एसपी ने देर रात तक शेल्टर होम में ही डेरा डाले रखा। दूसरे दिन तक प्रशासन ने 103 यूपी रोडवेज बसों के माध्यम से 3342 मजदूरों को उनके गृह जनपद भेजा गया। कोरोना काल के चलते अचानक लगे लाॅक डाउन के बीच फैक्ट्रियों में काम करने वाले उत्तर प्रदेश के हजारों श्रमिक मजदूर हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में फंस गए थे। जिसके बाद लाॅक डाउन 3 लगते ही मजदूर पैदल व साईकिलों से चल पड़े थे। जिसको देखते हुए सरकार ने पुनः मजदूरों को लाने के निर्देश दिए। शनिवार को हरियाणा रोडवेज बसों के माध्यम से श्रमिक मजदूरों को लाने का कार्य शनिवार की देर रात तक चलता रहा। वहीं श्रमिकों के अधिक संख्या में आने के कारण डीएम जसजीत कौर व एसपी विनीत जायसवाल रात करीब 3 बजे तक राधा स्वामी सत्संग भवन में बने शेल्टर होम में ही डेरा डाले रहें तथा पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहें। दोनों अधिकारियों के दिशा निर्देशन में रविवार सुबह तक 103 यूपी रोडवेज बसों के माध्यम से 3342 मजदूरों को उनके गृह जनपद के लिए रवाना किया गया। p


User: Bulletin

Views: 11

Uploaded: 2020-05-10

Duration: 00:39

Your Page Title