कुएं में गिरी बहन को बचाने में भाई ने गँवाई अपनी जान

कुएं में गिरी बहन को बचाने में भाई ने गँवाई अपनी जान

pझांसी जिले के समथर थाना क्षेत्र के ग्राम करही में कुंए से पानी भरते समय 17 वर्षीय नाबालिक लड़की का पैर फिसल गया और वह कुंए में जा गिरी, जिसे देख चचेरे भाई ने कुएं में कूंदकर अपनी बहिन की जान तो बचा ली, लेकिन वह खुद अपनी जान गंवा बैठा।मामला झांसी जिले के समथर थाना क्षेत्र के ग्राम करही का है, जहां कुमारी आराधना कुंए पर पानी भर रही थी, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह कुए में जा गिरी, जिसे देख उसका चचेरा भाई कप्तान बचाने के लिए कुंए में कूंद गया। परिजनों द्वारा दोनों को मोंठ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा दोनों का चैकअप किया गया, जिसमें कप्तान को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि आराधना की हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल फर कर दिया।p


User: Bulletin

Views: 1

Uploaded: 2020-05-11

Duration: 00:18

Your Page Title