Indian Railways : आज से चलेगी 15 जोड़ी ट्रेन,जानिए किस श्रेणी में यात्रा,क्या होगा किराया?

By : Patrika

Published On: 2020-05-12

91 Views

03:15

#Railways #PassengerTrains #Train
देश में जारी लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने कुछ रूट पर ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेल मंत्रालय ने कहा है कि हमारी योजना 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की है. शुरुआत में 15 ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाने की है।
#RailwayRestartTrain #RailwayBreakingNews #SpecialTrain
इन ट्रेनों में सरकार द्वारा चिह्नित जरूरतमंद लोग ही सफर कर पाएंगे। 11 मई शाम चार बजे से ऑनलाइन रिजर्वेशन शुरू किया जाएगा। फिलहाल सिर्फ एसी ट्रेन चलेगी और राजधानी वाला किराया लगेगा. जिनको कंफर्म टिकट मिलेंगी वही यात्रा कर पाएंगे. मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलती रहेंगी।
#IndianRail #IndianRailway #Special_Train
इसके साथ ही रेलवे ने कहा कि शाम चार बजे से आम यात्रियों के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन शुरू कर रही है. रेलवे की तरफ से कहा गया है कि ये ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी. आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई शाम चार बजे से शुरू होगी. बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए की जा सकेगी।
#Reservation #IndianRail #train
स्टेशनों पर टिकट बुकिंग खिड़की बंद रहेगी, प्लेटफॉर्म टिकट सहित कोई काउंटर टिकट जारी नहीं होगा। रेलवे ने कुछ गाइडलाइन भी जारी की है. रेलवे की तरफ से कहा गया है कि प्रस्थान बिंदु पर मास्क पहनना और स्वास्थ्य जांच अनिवार्य होगा. सिर्फ उन्हीं लोगों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आएंगे।
#piyushgoyal #irctc #operation
आपको बता दें कि बता दें कि लॉकडाउन की वजह से 22 मार्च से रेल यातायात ठप है. अब 50 दिन बाद 12 मई से 15 रुट पर ट्रेन चलने लगेंगी. फिलहाल दिल्ली से 15 प्रमुख शहरों के बीच ट्रेन की आवाजाही होगी।
#IndianrailwayandCoronaVirus #Indianrailway #CoronaVirus
जिन शहरों के लिए ट्रेनें चल सकती हैं उनमें नई दिल्ली से अगरतला, नई दिल्ली से हावड़ा, नई दिल्ली से पटना, नई दिल्ली से बिलासपुर,नई दिल्ली से रांची, नई दिल्ली से भुवनेश्वर, नई दिल्ली से सिकंदराबाद, नई दिल्ली से बेंगलुरु, नई दिल्ली से चेन्नई, नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम, नई दिल्ली से मडगांव, नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल, नई दिल्ली से अहमदाबाद और नई दिल्ली से जम्मू शामिल है।
#lockdown #lockdown3 #railwaytostartoperation
#15specialtrain #fifteenspecialtrain #bookingtoopenon11thmay
#12May #IRCTC #Lockdown3 #PiyushGoyal
#Railwayspecialtrains #SpecialTrains #Trainservices
#PatrikaTV #rajasthanpatrika #Lockdown
#COVID19 #CoronaTesting #India
#CoronaVirus #Corona
इसके अलावा भारतीय रेलवे कोरोना वायरस देखभाल केंद्रों के लिए 20,000 कोचों को आरक्षित करने के बाद उपलब्ध कोचों के आधार पर नए मार्गों पर और अधिक विशेष सेवाएं शुरू करेगा। इसके अतिरिक्त श्रमिक स्पेशल के तौर पर 300 ट्रेनों के के संचालन के लिए भी कोचों को अलग से आरक्षित किया जाएगा।

Trending Videos - 27 May, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - May 27, 2024