पुलिस को कोरोना से बचाव के उपाय बताती एसपी सुनीति

पुलिस को कोरोना से बचाव के उपाय बताती एसपी सुनीति

pआज पुलिस अधीक्षक महोदया औरैया सुश्री सुनीति द्वारा बिधूना कोतवाली के समस्त स्टाफ को कोविड-19 के बचाव के उपाय बताए गये जिसमें किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या मुजरिम को थाने में लाते समय सबसे पहले उस व्यक्ति को मुंह ढकने को कहा जाएगा अगर उसके पास मुंह ढकने को कुछ नहीं है तो उसको मास्क उपलब्ध कराया जाएगा इसके अलावा पुलिस अधीक्षक महोदया ने क्षेत्र में जाते समय लोगों से पूछताछ करते समय विशेष सावधानियां बरतने को कहा गया कि जिसमें किसी व्यक्ति को पकड़ते समय उसके मुंह से उचित दूरी बनाई जाए जो कम से कम 2 मीटर बनाये आदि महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी बिधूना श्री मुकेश प्रताप सिंह व कोतवाली प्रभारी बिधूना श्री राम सहायल सहित समस्त स्टाप मौजूद रहा।p


User: Bulletin

Views: 2

Uploaded: 2020-05-12

Duration: 01:05

Your Page Title