'मजबूर मजदूर'- घर जाना था, रास्त में बैल मर गया, तो दूसरी तरफ से बैलगाड़ी खींचने को हुए महिला पुरुष

'मजबूर मजदूर'- घर जाना था, रास्त में बैल मर गया, तो दूसरी तरफ से बैलगाड़ी खींचने को हुए महिला पुरुष

pदेश के अलग अलग हिस्सों में मजदूरों का पलायन जारी है। कहीं बार ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं जिनको देखकर कलेजा फट उठता है। मजदूरों की मजबूरी की दास्तां हैरान करने के साथ दुखी भी करती है। मजदूरों की कठिन यात्रा को दिखाता एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पुरुष को खुद बैलगाड़ी में जुतना पड़ा। दरअसल महाराष्ट्र से राजस्थान की यात्रा पर निकला एक परिवार का बैल रास्ते में मर गया था। मजबूर होकर परिवार के महिला पुरुष खुद की बैलगाड़ी को खींचने लगे। घर पहुंचने की उम्मीद में बारी-बारी से कभी महिला इसे खींचती तो कभी दोनों पुरुष। यह तस्वीर इंदौर बायपास की है। बैलगाड़ी का पहिया भी ठीक से काम नहीं कर रहा था। सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर भी निशाना साधा है। कमलनाथ ने लिखा कि शिवराज जी आंखें खोलो, नींद से जागो, बेबस, लाचार मज़दूरों की दशा देखो, उनकी सुध लो। वल्लभ भवन से सरकार को बाहर निकालो। प्रमुख मार्ग आज भी मज़दूरों से भरे पड़े हुए है , उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है।p


User: Bulletin

Views: 367

Uploaded: 2020-05-13

Duration: 00:14

Your Page Title