video_2020-05-14_20-35-37

video_2020-05-14_20-35-37

बुधवार को कटनी जंक्शन में तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पहुंची। इन ट्रेनों में कटनी सहित कई जिलों के यात्री पहुंचे। यात्रियों को सुरक्षित तरीके से ट्रेनों से उतारकर उनके गृह जिलों के लिए बसों से रवाना किया गया। ये सभी वे मजबूर मजदूर थे जो लॉकडाउन की वजह से दूसरे प्रांतों में फंसे थे। कंपनियों में काम बंद होने, वेतन न मिलने व भरण-पोषण की समस्या होने पर घर वापसी कर रहे हैं।


User: Patrika

Views: 118

Uploaded: 2020-05-14

Duration: 01:48

Your Page Title