पंखे के कुंडे से लटकता मिला युवक का शव

पंखे के कुंडे से लटकता मिला युवक का शव

pअयोध्या जिले के थाना इनायतनगर की पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत आदिलपुर पूरे भवनी तिवारी निवासी जयप्रकाश तिवारी उर्फ पप्पू पुत्र ह्रदयराम का घर के कमरे में रस्सी के सहारे पंखे के कुंडे से लटकता मिला शव। मृतक पप्पू की मां किराना स्टोर पर घर गृहस्थी का सामान लेने गयी थी । जब वापस घर लौटी तो घटना के बारे में जानकारी हुई। जिस पंखे के कुंडे में पप्पू का शव लटका मिला उसी कुंडे में बीते नवंबर में उसकी लगभग 13 वर्षीय बेटी का शव भी लटका मिला था। अब मृतक के घर में केवल पप्पू की मां बची है। घटना सुबह लगभग 10 बजे की है ।घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया। हैरिंग्टनगंज चौकी इंचार्ज राजेश यादव ने हमराही सिपाहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।मामले में सी ओ इनायतनगर ने दी जानकारी | p


User: Bulletin

Views: 8

Uploaded: 2020-05-16

Duration: 00:59

Your Page Title