शिक्षा विभाग के कोरोना काल के 6 अच्छे काम

शिक्षा विभाग के कोरोना काल के 6 अच्छे काम

br — कोरोना काल में शिक्षा विभाग की सकारात्मक पहलों का किया चित्रण br — मंत्री ने ​टवीट कर दी जानकारी br — उपलब्धियां बताई br जयपुर। कोरोना काल में शिक्षा विभाग की ओर से की गई सकारात्मक पहलों के बारे में शिक्षामंत्री गोविंद​ सिंह डोटासरा ने जानकारी दी है। विभाग की इन सकारात्मक पहलों को सभी ने सराहा है। इसमें ऑनलाइन एजुकेशन से लेकर शिक्षक के कोरोना योद्धा के रूप में काम करने की जानकारी दी गई है। br br ये हैं विभाग के छह प्रमुख काम br ऑनलाइन एजुकेशनbr शिक्षा विभाग ने पहला काम ऑनलाइन एजुकेशन को बताया है। इसमें बताया है कि सभी पाठयपुस्तकों का डिजिटल संस्करण ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है। सोशल मीडिया इंटरफेस फॉर लर्निंग एंगेजमेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के अभिभावकों तक रोज अध्ययन सामग्री भेजी जा रही है। br br शिक्षावाणी br इंटरनेट से वंचित विद्यार्थियों को ऑनलाइन एजुकेशन से जोड़ने के लिए विभाग ने दूरदर्शन और रेडियो से फ्री स्लॉट मांगा। अब आकाशवाणी के जरिए 11 मई से विद्यार्थियों को रोज पढ़ाई करा रहा है।br br अगली कक्षा में क्रमोन्नत br वार्षिक परीक्षा का आयोजन रदद कर कक्षा 1 से 8 और 9 व 11 के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में क्रमोन्नत किया। इससे हजारों विद्यार्थियों को लाभ मिला। br br अभिभावकों को राहत br कोरोना काल में अ​भिभावकों को राहत देने के लिए सभी निजी स्कूलों को 3 महीने की फीस स्थगित करने के लिए कहा। साथ ही फीस जमा नहीं कर पाने की स्थिति में भी बच्चों को ऑनलाइन एजुकेशन देने के लिए पाबंद किया। br br ई—लर्निंग प्लेटफार्म br कोरोना काल में विषय विशेषज्ञों को विभाग से जोड़कर ऑनलाइन अध्ययन सामग्री तैयार कराई। जिससे शिक्षा विभाग बच्चों की पढ़ाई सुचारू रख सके। br br शिक्षक एक कोरोना योद्धाbr विभाग के 2 लाख कर्मचारी कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। संकट की इस घड़ी में सरकार का आर्थिक सहयोग करने के लिए विभाग ने अग्रणी भूमिका निभाते हुए करीब 370 करोड़ रुपए का सहयोग प्रदान किया।


User: Patrika

Views: 2

Uploaded: 2020-05-17

Duration: 03:37

Your Page Title