अब 31 मई तक LockDown 4

अब 31 मई तक LockDown 4

#Lockdown4 #LockdownExtended #IndiaCoronaVirusLockdownbr कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ा दी गई है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने रविवार (17 मई) शाम को यह जानकारी दी। br #LockdownExtension #RajivGauba #HMA br एनडीएमए ने कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है। देश की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की तरफ भारत सरकार, राज्य सरकार और राज्य प्रशासन को लॉकडाउन बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा गया है कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन को बढ़ाने की जरूरत है।br #HomeMinistry #MinistryofHomeAffairs #AmitShahbr वहीं, गृह मंत्रालय ने भारत सरकार के मंत्रालयोंविभागों, राज्य सरकारोंकेंद्र शासित प्रदेशों और राज्यकेंद्रशासित प्रदेशों के अंतर्गत प्रशासन के लिए कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए उपायों पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। br #PMModi #CoronavirusLockdown #CoronavirusPandemicbr इस निर्देश के अनुसार अभी देश में घरेलू हवाई एंबुलेंस को छोड़कर सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर 31 मई तक रोक बरकरार रहेगी। मेट्रो रेल सेवाएं, स्कूल, कॉलेज 31 मई तक बंद रहेंगे। होटल, रेस्तरां, सिनेमा हॉल, मॉल, तरण ताल (स्वीमिंग पूल), जिम 31 मई तक बंद रहेंगे। सभी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रम, प्रार्थनाधार्मिक स्थल लॉकडाउन विस्तार की अवधि में 31 मई तक बंद रहेंगे।br #CoronavirusLockdown4 #Covid19lockdown #31May


User: Patrika

Views: 35

Uploaded: 2020-05-17

Duration: 04:28

Your Page Title