एमएनआईटी के ओपन बुक एग्जाम संपन्न, 29 को आएगा परिणाम

एमएनआईटी के ओपन बुक एग्जाम संपन्न, 29 को आएगा परिणाम

br — 25 तक जमा कराने हैं प्रोजेक्टbr — एमटेक फाइनल के एग्जाम होंगे 30 जून से पहले br — 1 अगस्त से शुरू होगा नया सत्रbr जयपुर। एमएनआईटी में ओपन बुक ऑनलाइन मोड़ पर चल रही परीक्षा आज संपन्न हो गई। अब विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रोजेक्ट वर्क सबमिट कराना है। उनके सेमिनार और प्रोजेक्ट वर्क सबमिट कराने का काम 25 मई तक हो जाएगा। उसके बाद 29 मई तक इनका परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा। br br खास बात यह रहेगी कि लॉकडाउन के चलते विद्यार्थियों को परिणाम ऑनलाइन ही जारी किया जाएगा। विद्यार्थी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। विद्यार्थियों की रिक्वेस्ट पर एमएनआईटी उन्हें मार्कशीट की हार्ड कॉपी कोरियर के जरिए भेजेगा। br br अभी फिलहाल एमएनआईटी बीटेक, बीआर्क के फाइनल सेमेस्टर के विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षाएं हुई हैं। इसमें विदेशी विद्यार्थी और एनआरआई भी शामिल थे। करीब 1150 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। एमएनआईटी के रजिस्ट्रार प्रो.केआर नियाजी ने बताया कि यह परीक्षाएं ऑनलाइन कराने का एक ही मकसद था, जिससे फाइनल के बाद स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट में कोई भी देर ना हो।br br br एमटेक की परीक्षा 30 जून से पहले br रजिस्ट्रार प्रो.


User: Patrika

Views: 673

Uploaded: 2020-05-18

Duration: 03:20

Your Page Title