Ratan Raajputh ने चूल्हे पर बनाया खाना

Ratan Raajputh ने चूल्हे पर बनाया खाना

महामारी को बढ़ने से रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन में आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड और टीवी के सितारे भी जहां थे वहीं फंस के रह गये हैं.  ऐसे में पॉजिटिव रहकर ही हम अपनी और अपनों की मदद कर सकते हैं. हमको ऐसी परिस्थिती में उन लोगों से सीख लेनी चाहिए जो हर हाल में खुश रहते हैं. ऐसी ही हर हाल में खुश रहने वालीं एक्ट्रेस हैं  रतन राजपूत (Ratan Raajputh). जी हां, वही  रतन राजपूत (Ratan Raajputh) जिन्हें आपने फेमस टीवी सीरियल 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' में लाली का किरदार निभाते हुए देखा होगा. आज हम आपको रतन की लॉकडाउन डायरी में से कुछ वीडियो दिखाएंगे कि कैसे वो चूल्हे पर खाना बनाती हैं और कैसे वो ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देती हैं.


User: NewsNation

Views: 399

Uploaded: 2020-05-18

Duration: 05:56