नीमच- ग्राम दड़ौली में किया गया सेनेटाइजर का छिड़काव

नीमच- ग्राम दड़ौली में किया गया सेनेटाइजर का छिड़काव

pनीमच के दड़ौली पंचायत क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए ब्लिचिंग पावडर मिश्रित घोल का छिड़काव किया गया। पंचायत सहायक सचिव मुकेश खिंची ने बताया कि यह छिड़काव पंचायत क्षेत्र के सभी ग्रामो दड़ौली, आम्बा,कान्यखेड़ा, अर्जुन काम्प्लेक्स, लक्ष्मीपुरा ,रूपहेली, अर्जुनकॉम्प्लेक्स, दूधतलाई आदि में किया गया। सरपंच देऊ बाईं सोलंकी, पूर्व जनपद सदस्य देवीलाल सोलंकी, सचिव घनश्याम सालवी के मार्गदर्शन में व मुकेश खिंची के नेतृत्व में सुरक्षा समिति के सदस्य बाबुलाल, शेलेंद्र, रोहित चौहान, शौकीन मेघवाल, कमल नागर गजेंद्र लोहार, सोनू व टिंकू सेन उपस्थिति रहे थे साथ मे ग्रामीणों को सोसियल डिस्टेंस व लॉकडाउन पालन करने की समजाईश दीp


User: Bulletin

Views: 8

Uploaded: 2020-05-18

Duration: 00:48

Your Page Title