Locust attack || किसानों की मुसीबत टिड्डी दल

Locust attack || किसानों की मुसीबत टिड्डी दल

br पाकिस्तान से आया टिड्डी दल राजस्थान के 10 जिलों में फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद अब राजसमंद में घुस चुका है। आपको बता दें कि पाली से होकर टिड्डियों का दल राजसमंद घुस गया। यहां पर देसुरी के घाटा से होकर लाम्बोड़ी, आइडाणा होते हुए राजसमंद के आमेट उपखंड के पर्वती और आगरिया की ओर मुड़ गया। यहां से कोटड़ी, पर्वती,वणवेरिया, शान्ति नाथ में अपना डेरा डाल कर किसानों की परेशानी बड़ा दी। टिड्डियों ने आगरिया और पर्वती में ही डेरा डाल दिया। इस पर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने स्प्रे किया। हालांकि अभी बड़ी मात्रा में टिड्डियां बबूल के पेड़ों पर तथा पहाड़ों पर बैठी हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि अभी खेत खाली पड़े हैं।


User: Patrika

Views: 178

Uploaded: 2020-05-19

Duration: 04:01