Mandsaur Accident रोडवेज बस और जीप की हुई भिड़ंत

Mandsaur Accident रोडवेज बस और जीप की हुई भिड़ंत

मंदसौर के भीलवाड़ा-कोटा राजमार्ग पर सोमवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया....कोटा की तरफ से आ रही रोडवेज बस ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही जीप से टकरा गई... इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हैं...सभी मृतक और घायल मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के रहने वाले हैं.. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए...उसमें कई शव फंसे होने से क्षत-विक्षत हो गए... सभी मृतक एक ही परिवार के हैं और जो मायरा भरकर जीप से मंदसौर के संधारा गांव लौट रहे थे... हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर औऱ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए.... घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है..वही, इस भीषण सड़क हादसे के बाद मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ औऱ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने गहरा दुख जताया है..


User: Patrika

Views: 8

Uploaded: 2020-05-19

Duration: 01:48

Your Page Title