होटल हलवाई संघ ने एसडीएम को मुख्‍यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

होटल हलवाई संघ ने एसडीएम को मुख्‍यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

pनीमच मनासा, होटल हलवाई संघ ने आज एसडीएम एसआर सोलंकी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सोप कर मांग की है कि जहाँ मनासा नगर ग्रीन झोंन में आगया है ऐसे में माननीय मुख्यमंत्री के भी निर्देश है कि सभी दुकानों को चालू कर दिया जावे हम होटल संचालक पिछले 55 दिनो से बेरोजगार बैठे है। ऐसे में हमे भी व्यपार करने की छूट प्रदान कि जाना चाहिए। शासन के को भी निर्देश है उसका पालन करते हुए हमें छुट प्रदान किजाना चाहिए।ज्ञापन का वाचन होटल हलवाई संघ दिनेश राठौड़ ने किया।p


User: Bulletin

Views: 19

Uploaded: 2020-05-19

Duration: 00:30

Your Page Title