दबंगों का कहर, दलित को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल

दबंगों का कहर, दलित को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल

pगोण्डा जिले के तहसील तरबगंज के चंदीपुर गांव निवासी हीरा लाल पुत्र मोती लाल दलित ने आरोप लगाया है कि कई सालों से दबंगो द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा जबरन मेरे घर की ज़मीन कब्जा चाहते थे। आज जब इसका विरोध किया तो दद्दन सिंह आकाश सिंह स्वामीनाथ ने बुरी तरह से मुझे और मेरे परिवार को मारा पीटा। शिकायत करने गए थाने पर मेरी बात भी नही सुनी गई। हीरा लाल ने एक वीडियो जारी कर ज्यादती की बात कही है। वही दबंगो द्वारा पिटाई करने का लाइव वीडीओ वायरल कर कार्यवाई की मांग की है। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि जानकारी हुई है। कार्यवाई के लिये आदेश दिया गया है।p


User: Bulletin

Views: 6

Uploaded: 2020-05-20

Duration: 00:47

Your Page Title