अम्फान के चलते हावड़ा—दिल्ली एसी ट्रेन रद्द 8 राज्यों में हाई अलर्ट

अम्फान के चलते हावड़ा—दिल्ली एसी ट्रेन रद्द 8 राज्यों में हाई अलर्ट

'अम्फान' तूफान को लेकर आज का दिन ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए मुश्किलों भरा रहेगा। पश्चिम बंगाल के दीघा और ओडिशा के पारादीप तट पर सुबह से भारी बारिश हो रही है। इसके चलते यहां सारी सेवाएं ठप्प पड़ी हैं। कुछ ही घंटों में यह तटीय इलाकों से टकराने जा रहा है। इससे यह मुश्किलें और बढ़ सकती है। इस चक्रवात की वजह से इन ​इलाकों में हवा की रफ्तार 200 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है। पश्चिम बंगाल के कई जिले इस तूफान की चपेट में हैं। इस कारण से यहां की परिवहन सेवाएं बिलकुल बंद हैं। हाल ही चलाई गई हावड़—दिल्ली एसी ट्रेन भी रद्द कर दी गई हैं। 21 मई सुबह पांच बजे तक कोलकाता हवाईअड्डे पर मालवाहक विमानों की उड़ानें स्थगित कर की गई हैं। तूफान के थमने तक ये सेवाएं रद्द रहेंगी। पश्चिम बंगाल में सुंदरबन के पास इसके लैंडफॉल होने आशंका है।इस महाचक्रवात के कारण नुकसान होने की आशंका के चलते यहां एनडीआरएफ तैनात कर दी गई हैं। br


User: Patrika

Views: 28

Uploaded: 2020-05-20

Duration: 02:44

Your Page Title