शादियों में नहीं बजे बैंड बाजा लेकिन टिड्डी ने बजवा दिया

शादियों में नहीं बजे बैंड बाजा लेकिन टिड्डी ने बजवा दिया

pमल्हारगढ़ क्षेत्र के गांव जोगणी भैंसा खेड़ा चंदवासा में भारी संख्या में टिड्डी दल के पहुंचने पर प्रशासनिक अमला नगर पंचायत के कर्मचारी और पत्रकार साथी तुरंत तीनों गांव में पहुंचे और टिड्डी दल के सामने बैंड बाजे बजाएं ढोल बजा है और फायर ब्रिगेड की सायरन की आवाज और स्थानीय लोगों थालियां बजाकर बजाकर किसी दल को भगाने में सफलता प्राप्त की | टिड्डी दल लालगढ़ होता हुआ मंदसौर की तरफ निकल गया है | इस अवसर पर क्षेत्र के पटवारी रिंकेश पाटीदार काचरिया पंचायत की सरपंच शिव लाल जी पाटीदार और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।p


User: Bulletin

Views: 24

Uploaded: 2020-05-20

Duration: 02:30

Your Page Title