साध्वी प्राची ने कांग्रेस पर साधा निशाना गांधी परिवार को लेकर कह दी ये बड़ी बात

साध्वी प्राची ने कांग्रेस पर साधा निशाना गांधी परिवार को लेकर कह दी ये बड़ी बात

पंकज पुनिया के ट्वीट को लेकर चल रहे टीवी डिबेट शो में साध्वी प्राची ने एहश्तेशाम हाशमी की खिंचाई करते हुए जमकर खिंचाई की. उन्होंने हाशमी को ललकारते हुए कहा कि जिसने भी आज तक भगवा का अपमान किया वो सलाखों के पीछे है. उन्होंने गांधी परिवार को भी नहीं छोड़ा और कहा कि जब चौधरी का बेटा चौधरी, ब्राम्हण का बेटा ब्राम्हण तो फिर फिरोज खान का बेटा गांधी कैसे हो सकता है.


User: NewsNation

Views: 112

Uploaded: 2020-05-20

Duration: 02:51

Your Page Title