दिल्ली पलिया नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार मजदूर को मारी टक्कर

By : Bulletin

Published On: 2020-05-21

7 Views

00:31

उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर के थाना सिंधौली क्षेत्र के गांव बढ़ेला निवासी 40 वर्षीय ग्रामीण मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था गुरुवार की दोपहर करीब 3:00 बजे वह साइकिल द्वारा अपने गांव से महुआ पाठक में किसी के घर मजदूरी के पैसे लेने जा रहा था,स्टेट हाईवे पर स्थित महुआ पाठक पहुंचने से पहले ही पुवायां की ओर से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने ग्रामीण को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पीआरबी ने घायल को सिधौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहाँ अस्पताल पहुंचने के दौरान ही चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक की सूचना पर पहुँचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, मृतक अपने परिवार में पत्नी नन्ही देवी सहित 2 पुत्र पंकज तथा श्याम एवं दो पुत्रियां सोनी व गुड़िया को छोड़ गया है।

Trending Videos - 2 June, 2024

RELATED VIDEOS

Recent Search - June 2, 2024