सहारनपुर पशुशाला में लगी भीषण आग4 पशुशाला जलकर हुई खाक,

सहारनपुर पशुशाला में लगी भीषण आग4 पशुशाला जलकर हुई खाक,

pजनपद सहारनपुर पशु साला में लगी भीषण आग से चार पशु जलकर खाक हो गए | ग्रामीणों ने अपनी जान पर खेलकर पशुओं को बाहर निकाला | ग्रामीणों ने आग बुझाने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी | जनपद सहारनपुर के मिर्जापुर थाना इलाके के गांव सफीपुर का है, पूर्व में पशुशाला में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। पशुशाला बंद ह, और चार पशु आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए। ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड ने भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। पशुशाला के अलावा आग से नही हुआ किसी तरह का नुकसान। मिर्जापुर थाना इलाके के सफीपुर गांव की घटनाp


User: Bulletin

Views: 14

Uploaded: 2020-05-21

Duration: 01:05

Your Page Title