शराब ठेको को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने दिए दिशा निर्देश

शराब ठेको को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने दिए दिशा निर्देश

pनरोत्तम मिश्रा ने यह बताया कि शराब ठेकेदारों पर सरकार ने अब शिकंजा कसना शुरु कर दिया है जो भी ठेकेदार शराब की दुकानें नहीं खोल रहे हैं उनके ठेके की निरस्ती की कार्यवाही की जाएगी और उनसे राजस्व की वसूली भी की जाएगी। इसके अलावा छोटे समूहों को नए सिरे से ठेकेदार की कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए प्रोग्राम तैयार किया जा रहा है। गौरतलब हो कि प्रदेश भर के शराब ठेकेदार लामबंद होकर सरकार से विभिन्न प्रकार को मांगे मानने के लिए मजबूर कर रहे हैं। सरकार के पास ठेकेदारों से निपटने के लिए एक ही विकल्प बचा हुआ है। इन ठेकेदारों के लायसेंस निरस्त किए जाएं और नए सिरे से छोटे छोटे समूहों को ठेका दिया जाए। सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ठेकेदारों को लगातार दबाव बनाकर दुकान खोलने के लिए बाध्य कर रहे हैं लेकिन बड़े ठेकेदार रॉयल्टी कम करने की मांग को लेकर दुकान नहीं खोल रहे हैं। ठेकेदारों का कहना है कि उनका पीक सीजन अब समाप्त हो चुका है ऐसे में शराब की ठेके की राशि देना असंभव है। जिसके चलते प्रदेश भर के ठेकेदार सरकार पर दबाव बनाकर रॉयल्टी कम कराने की मां कर रहे हैं। अब देखना है कि आने वाले समय में सरकार इन ठेकेदारों से कैसे निपटती है।p


User: Bulletin

Views: 252

Uploaded: 2020-05-23

Duration: 00:20

Your Page Title