सड़क पर पैदल चलते मजदूर के मन में हवाई जहाज को देखकर क्या आया ख्याल, देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का नज़रिया

सड़क पर पैदल चलते मजदूर के मन में हवाई जहाज को देखकर क्या आया ख्याल, देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का नज़रिया

भारत एक लोकतांत्रिक देश है .देश चलाने के लिए हमारे यहां संविधान की व्यवस्था है और संविधान ने देश के हर नागरिक को बराबर के अधिकार दिये हैं. यह हमारे संविधान की विशेषता और इस लोकतांत्रिक देश की खूबी है. मगर कई बार हमारे देश में हालात कुछ इस तरह के बन जाते हैं कि नागरिको में भेदभाव की स्थिति देखने को मिलती है कोविड-19 के संक्रमण के दौरान विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार ने हवाई जहाज भेजें और उनको सकुशल देश में वापस लाए. सरकार का यह कदम बहुत ही सराहनीय है. लेकिन दूसरी ओर देश के मजदूर तबके के बहुत से लोगों को अपने गृह राज्य वापस जाने के लिए परिवहन का साधन नहीं मिल पाया. हालांकि सरकार ने उनके लिए विशेष ट्रेनें चलाई. राज्य सरकारों ने भी बसों का इंतजाम किया, मगर फिर भी कई ऐसे कारण हुए जिनसे मजदूरों को ट्रेनों और बसों से वंचित रहना पड़ा . देश के हालातों की विषमता को दर्शा रहा है सुधाकर का कार्टून .


User: Patrika

Views: 1.8K

Uploaded: 2020-05-23

Duration: 03:04

Your Page Title