अज्ञात कारणों से लगी आग,2 दुकान जलकर राख के ढेर में तब्दील

अज्ञात कारणों से लगी आग,2 दुकान जलकर राख के ढेर में तब्दील

pराजगढ़ जिले के नगर सन्डावता में अज्ञात कारणो से लगी आग से दो दुकाने पूरी तरह से जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गई।आपको बता दें कि रात्री 11बजे के लगभग लगीं आग से गोपीलाल कुशवाह की होटल एवं दरियावसिंह की मोटर वाईन्डिग की दुकान पुरी तरह से जल गई दोनो दुकानों के मालिको के अनुसार लाखों रुपयों के नुकसान का अनुमान है पुलिस-प्रशासन की सजकता के कारण फायर ब्रिगेड से आग पर जल्दी काबू पा लिया गया । वरना आग अन्य क्षेत्रों में फेल कर भारी नुकसान पहुचा सकती थीं। p


User: Bulletin

Views: 5

Uploaded: 2020-05-24

Duration: 00:26

Your Page Title