कुएं में गिरे जानवर को ग्रामीण व डायल 112 ने रेस्क्यू कर निकाला

कुएं में गिरे जानवर को ग्रामीण व डायल 112 ने रेस्क्यू कर निकाला

pगोंडा खेतो में अधिकतर फसलों की कटाई के बाद छुट्टे जानवरों के सामने हरे चारे की समस्या उत्पान हो गई है। वहीं भीषड़ गर्मी का असर अब इंसानों पर ही नही जानवरों पर भी पड़ता दिखाई देने लगा है। गर्मी का प्रकोप बढ़ने से छुट्टा जनवरों के सामने पीने के पानी का संकट भी उत्पन्न हो गया है। ऐसे में ये जानवर पानी की तलाश में इधर उधर भटकते हुए आये दिन दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। ऐसी ही एक घटना गोण्डा के तरबगंज क्षेत्र के ग्राम सभा किंधौरा के तिवारी पुरवा में सामने आई है। जहां पर रात और अंधेरा होने के कारण पानी की तलाश में भटक रहे गौवंश जो चारे व पानी की तलाश में भटक कर एक खेत में बने कुएं में गिर गया। कुएं में गिरे गौ वंश की आवाज सुनकर गांव वाले इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों नें क्षेत्रिय वन दरोगा व डायल 112 को फोन कर सहायता मांगी। आनन फानन में डायल 112 की टीम के लोग व वन दरोगा मौके पर पहुँचकर गौ वंश को कुएं से बाहर निकालने के प्रयास में जुट गए। वहीं बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष हनुमान शरण तिवारी नें अपनी टीम के साथ मौके पर गौ वंश को कुएं से बाहर निकलने के लिए पम्पिंग सेट से कुएं में पानी भरवाने में जुट गए। कुएं का जल स्तर बढ़ने के बाद ग्रमीणों ने रस्से के सहारे किसी तरह से गौ वंश को बाहर निकाला। और इलाज के बाद गौ वंश को छोड़ दिया गया।p


User: Bulletin

Views: 5

Uploaded: 2020-05-24

Duration: 00:36

Your Page Title