कालापीपल के बेहरवाल में किसानों ने किया रोड पर चक्काजाम

कालापीपल के बेहरवाल में किसानों ने किया रोड पर चक्काजाम

pकालापीपल के बेहरावल गांव में गेहूं खरीदी केंद्र पर किसानों ने हंगामा कर दिया किसानों ने कहा कि हम चार से 5 दिन से यहां पर परेशान हो रहे हैं बार दान नहीं होने के कारण हमारे गेहूं की तौल नहीं हो रही है और खरीदी केंद्र पर भीषण गर्मी में ना तो टेंट है और ना पानी की व्यवस्था। सूचना मिलने पर कालापीपल के तहसीलदार राजाराम कजरारे , टीआई रमेशचंद्र अवशय सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और मामले को शांत किया। p


User: Bulletin

Views: 3

Uploaded: 2020-05-24

Duration: 01:03