लॉकडाउन का उल्लंघनकरने पर किया प्रकरण दर्ज

लॉकडाउन का उल्लंघनकरने पर किया प्रकरण दर्ज

pदेश-प्रदेश की जनता पर कोरोना वायरस संक्रमण बिमारी का खतरा मंडरा रहा है, साथ ही पूरे उज्जैन जिले में लॉकडाउन भी जारी है । गांव में कई व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंस के साथ व्यापार किया तो कहीं कुछ व्यापारी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए भी नजर आए । जिन्हे ड्यूटी पर तैनात पुलिस प्रशासन के सेवादारों ने समझाइश देते हुए दूकानों के आगे चूने से गोल घेरे बनाने और सोशल डिस्टेंस के साथ व्यापार करने के निर्देश दिए । दोपहर 12 बजे बाद भी दुकानें खुली रहने के दौरान पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा, इक्का- दुक्का लोग ही बाजार में घुमते नजर आए । शनिवार को पुलिस प्रशासन के सैनिक शिवशंकर वर्मा गांव में अपनी ड्यूटी निभाते हुए लोगों को मास्क पहनकर घूमने और सोशल डिस्टेंस रखने की हिदायतें दी, इसी दरमियान तराना तहसील के ग्राम बंजाराखेड़ा कायथा निवासी और हाल मुकाम ग्राम कुण्डाल थाना माकड़ौन सामानेरा के सुनील पिता ईश्वर बागरी (25 वर्ष) जरूरी चिजों की खरीददारी हेतू बाहरी क्षेत्र से गांव बिछड़ौद पहुंचे थे, जिनके खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन कर सोशल डिस्टेंस नही रखने, बिना मास्क पहनकर घुमने हेतू 188, 269 भादवि की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है । इधर ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए शाम 6 बजे अपने प्रतिष्ठानों को बंद किया ।p


User: Bulletin

Views: 9

Uploaded: 2020-05-24

Duration: 01:31

Your Page Title