पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर ,फल विक्रेता ने सड़क पर फेंके फल

पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर ,फल विक्रेता ने सड़क पर फेंके फल

pपिपलियामंडी में लॉकडाउन में सभी व्यवसायों की आर्थिक कमर टूट गई है और छोटे बड़े सभी व्यवसाय बंद है, जिससे गरीब परिवार में रोजगार चलना मुसीबत पड़ गया है। जैसे तैसे लोग डाउन की छूट में एक फल विक्रेता अपने परिवार को चलाने के लिए लॉकडाउन की छूट में फल विक्रेता रहा है पर पुलिस के टॉर्चर से तंग आकर युवक ने सड़क पर फेंके फल। एक ऐसा ही मामला पिपलिया मंडी क्षेत्र में सामने आया है। दरअसल मनोज नामक फल विक्रेता ने शनिवार सुबह जब अपने घर से फल विक्रेता के लिए निकला त़ो पुलिस की गाड़ी आई और उसे गाली गलौज करने लगी। मनोज का कहना है कि लगभग उसे 10 महीनों से ऐसे ही पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है। "नगर में और भी दुकान है पर मुझे ही टारगेट बनाया जा रहा है.


User: Bulletin

Views: 32

Uploaded: 2020-05-24

Duration: 00:47

Your Page Title