शाजापुर- गेस टंकी लीकेज से लगी आग, ग्रामीणों की सूझबूझ से टला हादसा

शाजापुर- गेस टंकी लीकेज से लगी आग, ग्रामीणों की सूझबूझ से टला हादसा

pशाजापुर के मोहन बड़ोदिया तहसील के ग्राम पंचायत गाडराखेड़ी मैं पीरुलाल पिता मदनलाल जी के घर गैस की टंकी की नली लीकेज होने के कारण अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पता चला कि पीरुलाल की पत्नी चाय बनाने के लिए माचिस की तिल्ली जलाई, जिससे रेगुलेटर के पास नली में गैस के रिसाव के कारण आग लग गई, जिससे नली जलकर पूरी तरह खाक हो गई। मौके पर गांव वालों ने बारीक चुरा और पानी डाला। गांव वालों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। p


User: Bulletin

Views: 7

Uploaded: 2020-05-25

Duration: 00:53

Your Page Title