जयपुर में आसमानी आफत

जयपुर में आसमानी आफत

br भारी नुकसान की आशंकाbr br विशेष गिरदावरी की मांगbr br राजस्थान बॉर्डर से सटे जिलों में तबाही मचाने के बाद पाकिस्तान से आई टिड्डियों ने सोमवार को राजधानी जयपुर में हमला बोल दिया। बीती रात विद्याधर नगर में प्रवेश के बाद सोमवार सुबह टिड्डी दल पूरे शहर के आसमान पर छा गया। हालत यह रही कि टिड्डी दल सिविल लाइंस तक पहुंच गया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्रियों के आवासों पर काफी देर मंडराता रहा। इधर सुबह कृषि मंत्री लालचंद कटारिया टिड्डी दल के हमले से हुए नुकसान का जायजा लेने किसानों के पास पहुंचे। किसानों ने टिड्डी हमले से हुए नुकसान के लिए विशेष गिरदावरी की मांग की है।


User: Patrika

Views: 235

Uploaded: 2020-05-25

Duration: 02:57