जिलाधिकारी व डीआईजी ने चकेरी एयरपोर्ट का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी व डीआईजी ने चकेरी एयरपोर्ट का किया निरीक्षण

pजिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी, एसएसपी अनंत देव ने आज चकेरी एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। कानपुर एयरपोर्ट में आज लॉकडाउन के बाद पहली फ्लाइट दिल्ली से 38 यात्रियों को लेकर कानपुर आयी और पहली ही फ्लाइट कानपुर नगर से 36 यात्रियों को लेकर दिल्ली गई जिसकी व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले यात्रियों का सरकार के निर्देशों के क्रम में सभी यात्रियों का कोविड प्रोटोकॉल के तहत क्वारेंटाइन कराया जाये। सभी यात्रियों की स्कैनिक करते हुए मेडिकल टीम द्वारा सभी की जांच की जायेगी, जांच में कोविड लक्षण वाले यात्री को मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार उनका क्वारेंटाइन कराया जाएगा। बाकि यात्रियों का होम क्वारेंटाइन कराते हुए सर्विलांस टीम द्वारा सभी की निगरानी की जाये। इसके उपरांत होम क्वारेंटाइन किए गए लोगो की मेडिकल टीम द्वारा पुनः जांच की जायेगी। यदि उनमे खांसी, जुखाम बुखार आदि लक्षण यात्रियों को मिलते है तो उनका क्वारेंटाइन कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों के लिए गांवो तथा शहरों में क्वारेंटाइन सेन्टर बनाए गए है उनमें सभी को कोविड मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार ठहराया जा रहा है साथ ही सभी की रैण्डल कोविड जांच भी करायी जा रही है। p


User: Bulletin

Views: 4

Uploaded: 2020-05-25

Duration: 02:15

Your Page Title