दल बनाकर आम आदमी के पीछे पड़ गई हैं मुसीबतें, देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का नजरिया

दल बनाकर आम आदमी के पीछे पड़ गई हैं मुसीबतें, देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का नजरिया

मानव जाति को इन दिनों तरह तरह के संकटों का सामना करना पड़ रहा है,कोरोना का खतरा अभी कम हुआ भी नहीं था कि लंबे समय तक चले लॉक डाउन से भारी बेरोजगारी के हालात पैदा हो गए . इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान ही विशाखापत्तनम में गैस रिसाव का हादसा हुआ जिसमें भी कई लोग मारे गए. इसके बाद देश के कई राज्यों में अम्फान तूफान ने अपना कहर बरसाया और जान-माल का काफी नुकसान हुआ . राजस्थान में भी लोगों पर मुसीबतें कम नहीं हुई. पाकिस्तान से आये टिड्डी दल ने पहले सीमावर्ती जिलों में अपना आतंक मचाया और अब यह टिड्डी दल बढ़ता बढ़ता राजधानी जयपुर भी आ पहुंचा और यहां पर किसानों की खड़ी फसल तबाह कर दी है. ऐसे में कोरोना काल में किसानों पर आई इस मुसीबत ने उनके लिए कोढ़ में खाज का काम किया है . लोगों पर एक के बाद एक आ रही मुसीबतों का सिलसिला कब थमेगा यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल इनका सामना डटकर और हिम्मत से करने की जरूरत है.


User: Patrika

Views: 132

Uploaded: 2020-05-25

Duration: 03:03

Your Page Title