Fact Check : कोरोना वायरस के हाथों में 10 मिनट तक रहने का दावा, यूनिसेफ के नाम पर मैसेज वायरल

Fact Check : कोरोना वायरस के हाथों में 10 मिनट तक रहने का दावा, यूनिसेफ के नाम पर मैसेज वायरल

सोशल मीडिया पर किसी फोटो और वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे वायरल कर दिया जाता है। वहीं किसी पुरानी फोटो और वीडियो को नया बताकर भी उसे शेयर किया जाता रहता है। कई बार सच्चाई कोसों दूर होती है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग बिना सच जाने उसे वायरल करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस 10 मिनट तक हाथों में रहता है, इसलिए आपको अपनी जेब में एक सैनिटाइजर रखना चाहिए। इस पोस्ट का के्रडिट यूनिसेफ को दिया गया है। राजस्थान पत्रिका की फैक्ट चैक टीम ने इस दावे की जांच की तो पता चला कि यह दावा गलत है। पोस्ट की जांच में सच्चाई सामने आई कि सैनिटाइजर को साथ रखना और हाथों को साफ करना एक अच्छी आदत है, लेकिन इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि कोरोनो वायरस हाथों में 10 मिनट तक रहता है। इसके अलावा इस पोस्ट का यूनीसेफ से कोई संबंध नहीं है।br यह हो रहा वायरलbr फेसबुक पर एक यूजर दकामडॉटकॉम ने इस पोस्ट को शेयर कियाहै। इस वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है कि कोरोनो वायरस हाथों पर 10 मिनट तक रहता है, इसलिए आपको अपनी जेब में एक सैनिटाइजर रखना चाहिए। इस पोस्ट के लिए यूनीसेफ को जिम्मेदार ठहराया गया है। वहीं साथ ही और भी कई दावे यूनिसेफ के नाम से शेयर किए हैं। साथ ही यह दावा ट्वीटर पर भी अन्य यूजर शेयर कर रहे हैं।


User: Patrika

Views: 57

Uploaded: 2020-05-26

Duration: 03:12

Your Page Title