शाजापुर: चीलर डेम का जलस्तर कम, लिफ़्टिंग के जरिए शहर में आएगा पानी

शाजापुर: चीलर डेम का जलस्तर कम, लिफ़्टिंग के जरिए शहर में आएगा पानी

pशाजापुर के चीलर नडैम का जलस्तर कम हो गया है। चीलर डैम से ही शाजापुर शहर वासियों की प्यास बुझाई जाती है। अभी तक यहां पानी नहर के माध्यम से शाजापुर आता था। लेकिन अब जलस्तर कम हो गया है। इसको लेकर शाजापुर नगर पालिका द्वारा पानी लिफ्टिंग करने की तैयारी शुरू कर दी है। और नगर पालिका शाजापुर के द्वारा पानी लिफ्ट करके वाटर वर्क्स तक पहुंचाया जाएगा। जिससे शहर में जल प्रदाय होगा।p


User: Bulletin

Views: 4

Uploaded: 2020-05-28

Duration: 01:22

Your Page Title