बाहर से आए हुए लोगों को मनरेगा पर कराई जा रही है मजदूरी

बाहर से आए हुए लोगों को मनरेगा पर कराई जा रही है मजदूरी

pमहेवा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पुरावली में ग्रामीणों की माँग पर बाहर से आये हुये बेरोजगार लोगों व गाँव के मनरेगा मजदूरों को चकरोड निर्माण के लिये कार्य पर लगाया गया । विदित हो कि पुरावली ग्राम से दिलीपनगर मार्ग तक करीब 3 गट्ठा का 30 साल पूर्व से उक्त चकरोड का निर्माण नहीँ किया गया था, गाँव वालों की माँग पर प्रधान सुभाष यादव व सचिव यशवीर ने उक्त कार्य को प्रस्ताव देकर मंजूर कराया व गुरुवार से उक्त कार्य पर पहले दिन 62 मजदूर लगाये। सभी मजदूर काम पाकर प्रसन्न हुए ।p


User: Bulletin

Views: 11

Uploaded: 2020-05-28

Duration: 00:20

Your Page Title