Vivo V19, Xiaomi Mi 10, Realme Narzo 10: मई 2020 में इन दमदार स्मार्टफोन ने दी भारत में

Vivo V19, Xiaomi Mi 10, Realme Narzo 10: मई 2020 में इन दमदार स्मार्टफोन ने दी भारत में

#TheTechnicalNewsWorldbr br br br br Vivo V19, Xiaomi Mi 10, Realme Narzo 10: मई 2020 में इन दमदार स्मार्टफोन ने दी भारत में दस्तकbr br आप इस लॉकडाउन के मौहाल में लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, और आपको समझ नहीं आ रहा कि कौन-से लेटेस्ट स्मार्टफोन हैं जिन्हें भारत में लॉन्च किया गया है। br br Infinix ने लॉन्च किए चार रियर कैमरे वाले दो सस्ते फोनbr br Motorola Edge+ और Mi 10 5G हैं 108 मेगापिक्सल कैमरे से लैसbr br Vivo, Realme, Honor और Huawei ने भी लॉन्च किए स्मार्टफोनbr br COVID-19 महामारी के कारण भारत इन दिनों लॉकडाउन से जूझ रहा है, जिसकी वजह से न केवल अर्थव्यवस्था बल्कि कई कंपनियों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। टेक इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं रही। लॉकडाउन की वजह से कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने आगामी स्मार्टफोन लॉन्च इवेंट को रद्द कर दिया, लेकिन कई कंपनियां है जिन्होंने लॉकडाउन को देखते हुए अपने स्मार्टफोन तो लॉन्च किए, लेकिन केवल ऑनलाइन स्ट्रीम के जरिए। Xiaomi और Motorola ने लंबे समय बाद मार्केट में अपने-अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन उतारे। हम Xiaomi Mi 10 5G और Motorola Edge+ की बात कर रहे हैं। वहीं, Realme ने अपनी नई Narzo सीरीज़ से पर्दा उठाया। इसके साथ Realme Narzo 10 और Realme Narzo 10A को मार्केट में उतारा गया। लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती। Infinix Hot 9 Pro, Infinix Hot 9, Moto G8 Power Lite, Honor 9X Pro, Huawei Y9s, और Vivo V19 समेत कई हैंडसेट इस महीने मार्केट में आएbr  br br 1. Infinix Hot 9 Pro, Infinix Hot 9br br कीमत- Infinix Hot 9 Pro स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत भारत में 9,499 रुपये है। वहीं, दूसरी तरफ Infinix Hot 9 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 8,499 रुपये है।br br Infinix Hot 9 Pro, Infinix Hot 9 specificationsbr br br इनफिनिक्स हॉट 9 प्रो और इनफिनिक्स हॉट 9 डुअल-सिम स्लॉट को सपोर्ट करते हैं और एंड्रॉयड 10 आधारित XOS 6.0 पर काम करते हैं। दोनों ही फोन में 6.6-इंच के एचडी+ (720x1600 पिक्सल) होल-पंच एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी-रेशियो और 480 निट्स ब्राइटनेस मौजूद हैं। फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम मिलेगा। इंटरनल स्टोरेज की बात करें, तो यह 64 जीबी होगी, लेकिन इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट 256 जीबी तक मिलेगा।br br इनफिनिक्स हॉट 9 प्रो और इनफिनिक्स हॉट 9 फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। इनफिनिक्स हॉट 9 प्रो में F1.8 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। रियर कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर है। चौथा कैमरा लो लाइट सेंसर है। प्रो वेरिएंट के साथ क्वाड-एलईडी फ्लैश मिलता है। इनफिनिक्स हॉट 9 में 1.8 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। Infinix ब्रांड के दोनों ही फोन f2.0 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आते हैं। दोनों ही फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।br  br br 2. Moto G8 Power Litebr br कीमत- Moto G8 Power Lite का एक मात्र वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला है। Motorola के मुताबिक, इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है। यह आर्कटिक ब्लू और रॉयल ब्लू रंग में आता है।br br Moto G8 Power Lite specificationsbr मोटो जी8 पावर लाइट एंड्रॉयड पाई पर चलता है। इसमें 6.


User: #THE TECHNICAL NEWS WORLD

Views: 2

Uploaded: 2020-05-30

Duration: 05:08

Your Page Title