क्या प्रवासी मजदूरों को मिल पायेगा पूरा खाद्यान्न

क्या प्रवासी मजदूरों को मिल पायेगा पूरा खाद्यान्न

pजलालाबाद- प्रवासी मजदूरों बाला चावल के उठान ले लिए सप्लाई विभाग की तरफ से गल्ला उठान के लिए कोटेदार को चालान लेना पड़ता है। यह चालान फ्री में मिलता है। लेकिन सप्लाई विभाग की मिलीभगत से यह चालान 100 रु प्रति कोटेदार से लेने के बाद में दिया जाता है। आज फरूखाबाद रॉड पर अवस्थी धर्मकांटे पर 100 रु प्रति कोटेदार से लेने के बाद चालान दिए गए। कोटेदार को गल्ला गोदाम से वारदाना का वजन नही मिलता है।मनमाफिक धर्मकांटे से वजन कराने को मजबूर कर घटतौली की जाती है।इसके अलावा चालान के नाम पर 100 रु फिर वितरण प्रमाण पत्र के नाम पर 1000 रु लिया जाता है । सब कुछ जानते हुए भी प्रशासन अनजान बना हुआ है। p


User: Bulletin

Views: 5

Uploaded: 2020-05-30

Duration: 00:46

Your Page Title