कलयुगी पिता व भाई ने उतारा युवती को मौत के घाट

कलयुगी पिता व भाई ने उतारा युवती को मौत के घाट

pजनपद सहारनपुर की थाना नागल पुलिस ने अपनी ही बेटी की हत्या करने वाले आरोपी पिता व भाई को हत्या करने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है यह जानकारी एसएसपी दिनेश कुमार पी ने प्रेस वार्ता कर दी है। आपको बता दें कि बीती 17 मई को नागल के गांव ताजपुर के जंगल मे मिली युवक युवती की लाशों में सुराग़ के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है,युवती के पिता ने ही बेटी के प्रेम सम्बंध की वजह से की थी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि मेरी बेटी म्रतक निशा ओर म्रतक उज्जवल का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिससे मेरी काफी बदनामी हो रही थी एक दिन उज्जवल रात्रि में मेरी पुत्री से घर मिलने आया था तभी मैंने उन दोनों को मिलते देख लिया और फिर वो घर जंगल की ओर भाग गए और मैंने गुस्से में घर से तमंचा और कारतूस उठाकर जंगल ग्राम ताजपुरा में इनके पीछे जाकर दोनों को गोली मार दी।p


User: Bulletin

Views: 16

Uploaded: 2020-05-30

Duration: 05:06

Your Page Title