बहन ने भाई को क्यों उतारा मौत के घाट?

बहन ने भाई को क्यों उतारा मौत के घाट?

pजिस हाथ पर बहन अपने भाई की रक्षा के लिए राखी बांधी थी उसी बहन ने अपने भाई के धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी बहन ने कोतवाली पहुंचकर अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया। इटावा जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला सती में रहने बाली एक युवती ने अपने भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी बताया जा रहा है कि भाई-बहन के माता-पिता रिश्तेदारी में गए थे जिसकी वजह से भाई-बहन घर पर अकेले थे। वही दोनों में किसी बात को लेकर बात विवाद हुआ जिसके बाद घर पर रखे धारदार हथियार से बहन ने अपने भाई की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बहन ने अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही आगे की जांच पड़ताल शुरू की। बाइट-रामयश सिंह (एसपी सिटी) बाइट-मृतक का दादा रिपोर्ट-अशरफ अंसारी (इटावा-यूपी)p


User: Bulletin

Views: 173

Uploaded: 2020-06-03

Duration: 02:10

Your Page Title