coronavirus: भारत में अलग टाइप का कोरोना वायरस | वैज्ञानिकों के रिसर्च में ये बड़ी जानकारी आई सामने

coronavirus: भारत में अलग टाइप का कोरोना वायरस | वैज्ञानिकों के रिसर्च में ये बड़ी जानकारी आई सामने

br हैदराबाद के सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्युलर बयॉलजी (CCMB) के वैज्ञानिकों के रिसर्च में कोविड-19 पर नई जानकारी सामने आई है. भारत में अलग टाइप का कोरोना वायरस पाए जाने का दावा किया गया है.. वैज्ञानिकों का दावा है कि कोरोना वायरस का ये नया रुप ज्यादातर तमिलनाडु और तेलंगाना के मरीजों में पाया गया है. सीसीएमबी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. ट्वीट में लिखा है कि ‘भारत में SARS-CoV2 के फैलने के जीनोम ऐनालिसिस पर एक नया तथ्य सामने आया है. रिसर्च के मुताबिक, इस वायरस का एक अनूठा समूह भी है जो भारत में मौजूद है. इसे क्लेड ए3आई (CLADE-A3i) नाम दिया गया है.


User: Patrika

Views: 140

Uploaded: 2020-06-04

Duration: 03:16

Your Page Title