ग्राम प्रधान के जेसीबी द्वारा कार्य करने पर भी BDO ने नही की कार्यवाही

ग्राम प्रधान के जेसीबी द्वारा कार्य करने पर भी BDO ने नही की कार्यवाही

pफतेहपुर। हरदासपुर गाँव मे जेसीबी द्वारा कराया जा रहा है चकरोड का कार्य, जिसकी सुचना ग्रामीण के लोगों द्वारा BDO हथगांव को दी गई है, परंतु अभी तक ग्राम प्रधान मनमोहनपुर के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही दिख रही है। जनपद में ऐसी कई घटना ग्राम प्रधानों द्वारा देखने को आई हुई है लेकिन फिर भी जिला प्रशासन मौन है। अभी एक हफ्ता पहले असोथर विकासखंड के बेरुई ग्राम पंचायत में भी ग्राम प्रधान द्वारा जेसीबी मशीन से कार्य कराया गया था। क्या जनपद के आला अधिकारी इस कार्य में मिले हुए हैं या फिर अनदेखी कर रहे हैं।p


User: Bulletin

Views: 15

Uploaded: 2020-06-04

Duration: 01:34