मेरठ- एक ही IMEI नम्बर पर 13000 से अधिक मोबाइल मिले एक्टिव, सकते में अधिकारी

मेरठ- एक ही IMEI नम्बर पर 13000 से अधिक मोबाइल मिले एक्टिव, सकते में अधिकारी

pचाहे देश हो विदेश, हर एक मोबाइल फोन का यूनिक IMEI नंबर होता है। लेकिन मेरठ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक IMEI नंबर पर 13000 से ज्यादा फोन एक्टिव मिले है, जिसके बाद पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में मुकदमा दर्ज करके जांच साइबर सैल को सौंप दी है। पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है ये मोबाइल सिक्योरिटी से जुड़ा मामला है, अगर ये कोई टेक्निकल खामी है तो उसकी भी जांच होगी और अगर कोई और मामला है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही पुलिस की जांच टैक्स चोरी के ऐंगल पर भी की जा रही है। दरअसल कुछ दिनों पहले मेरठ पुलिस को एक शिकायत मिली थी कि उसका मोबाइल खो गया है, जांच शुरू हुई, वही एडीजी जोन कार्यालय में तैनात विभाग के एक सब इंस्पेक्टर ने बताया कि उसने अपना फोन रिपेयर कराया था और रिपेयर के बाद उसकी उसकी IMEI बदल गई। इस एक IMEI नम्बर पर तेरह हजार से अधिक फोन एक्टिव पाये गये है। अधिकारियों के मुताबिक ज़ोन कार्यालय में तैनात विभाग सब इंस्पेक्टर ने शिकायत अपने उच्चाधिकारियों से की तो सब सकते में रह गये। मेरठ के एसपी डा.


User: Bulletin

Views: 1

Uploaded: 2020-06-05

Duration: 02:34