जीतू पटवारी के भतीजे पर टोल कर्मियों से की मारपीट के मामले में FIR दर्ज

जीतू पटवारी के भतीजे पर टोल कर्मियों से की मारपीट के मामले में FIR दर्ज

pइंदौर में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के राउ से विधायक जीतू पटवारी के भतीजे कुणाल पटवारी और उसके साथियों पर पुलिस ने मारपीट और बलवे की धारा सहित जान से मारने की धमकी और गाली गलौज का केस दर्ज किया है। राउ थाने की सब इंस्पेक्टर अनिला पाराशर ने बताया, 4 जून की शाम कुणाल पटवारी ने कार से अपने साथियों के साथ जाते समय टोल नाके पर डंडे से मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की थीं जिसकी शिकायत टोल मैनेजर संतोष सिंह ने 5 जून की देर रात करते हुए पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी दिए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।p


User: Bulletin

Views: 328

Uploaded: 2020-06-06

Duration: 01:49