गहरे पानी से होकर शव यात्रा निकालने को मजबूर लोग

गहरे पानी से होकर शव यात्रा निकालने को मजबूर लोग

pझांसी से 15 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के दतिया में स्थित उनाव बालाजी धाम जहां पर झाँसी के कई श्रद्धालु जाते हैं, वहां पर आज भी पहुज नदी से निकलकर गहरे पानी से शव जलाने जाना पड़ता है। शव यात्रा को गहरे पानी से होते हुए जाना कितना निंदनीय है यह तो आप वीडियो देख कर ही समझ सकते हैं और इस पर भी अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। इस गहरे पानी पर या तो कोई पुल का निर्माण हो या पानी की निकास की उत्तम व्यवस्था की जाए। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस विधानसभा के विधायक मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा है।p


User: Bulletin

Views: 114

Uploaded: 2020-06-07

Duration: 01:36

Your Page Title