मुख्य बाजार नायका ओली कण्टनमेन्ट मुक्त हुई

मुख्य बाजार नायका ओली कण्टनमेन्ट मुक्त हुई

pनीमच के बाजार का मुख्य ह्रदय स्थल नायकओली जो सबसे पुरानी और मुख्य बाजार में आती है। यंहा दुकानों के साथ साथ बहुत से घर है जंहा हजारों निवासी निवास करते है। ये स्थल बहुत घना होने के कारण निवासी भी पास पास रहते है। यंहा कोरोना के मरीज पाये जाने के बाद कन्टेनमेट क्षेत्र घोषित कर दिया गया था। आज यहां नियमानुसार आज तक और कोई पॉजिटिव नही आने के कारण केंटनमेट से मुक्त कर दिया गया। इसमे विधायक, कलेक्टर और SP,CEO सबने रहवासियों का धन्यवाद कीया।p


User: Bulletin

Views: 27

Uploaded: 2020-06-10

Duration: 00:08

Your Page Title