मिलिए रतन राजपूत की 'छोटी मम्मी' से

मिलिए रतन राजपूत की 'छोटी मम्मी' से

देश में चल रहे लॉकडाउन 5 में कुछ चीजों में मिली छूट का लोग पूरा फायदा उठा रहे हैं. इसी का फायदा उठाते हुए हमारी टीवी जगत की प्यारी बिटिया लाली यानी रतन राजपूत (Ratan Raajputh) भी गांव से अपने होमटाउन पटना पहुंच गई हैं.  रतन राजपूत लॉकडाउन में बिहार के जिस गांव में फंसी थीं, वहां से निकलकर अपने घर आने के बाद उन्होंने अपने आप को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन  कर लिया था. लेकिन अब रतन का क्वारंटाइन टाइम पूरा हो चुका है और वो परिवार वालों के साथ खूब मजे कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी छोटी मम्मी से मिलवाया और खूब बातें भी की.


User: NewsNation

Views: 2

Uploaded: 2020-06-13

Duration: 07:55