तड़प तड़प कर मरी मछलियां

तड़प तड़प कर मरी मछलियां

br झील में बिछी मृत मछलियों की चादरbr मछलियों के मरने की वजह अज्ञातbr किशनगढ़ गुंदोलाव झील में शनिवार से मछलियों के मरने जो सिलसिला शुरू हुआ वह रविवार को भी जारी रहा। रविवार सुबह तक सभी मछलियां मर चुकी थीं। जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम अचानक मछलियां तड़प तड़प कर झील की ऊपरी सतह पर आना शुरू हो गई थीं और सुबह तक सतह पर उनकी चादर सी बिछ गई । रविवार सुबह पूरे गांव में आग की तरह यह खबर फैल गई और लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर नगर परिषद के कर्मचारी एवं अधिकारी मौके पर पहुंचे और नाव के जरिए मरी मछलियों को बाहर निकलवाने का काम शुरू हुआ। इसके बाद इन्हें अन्य स्थान पर गाड़ा गया जिससे बदबू ना फैले। अधिकारियों के मुताबिक जो मछलियां यहां मरी हैं वह मांगुर मछली नहीं है बल्कि किसी अन्य प्रजाति की हैं। मामले की जांच की जा रही है।


User: Patrika

Views: 201

Uploaded: 2020-06-14

Duration: 00:46

Your Page Title