क्षेत्र में फिर टिडी दल का प्रकोप प्रशासन अलर्ट

क्षेत्र में फिर टिडी दल का प्रकोप प्रशासन अलर्ट

pपिपलियामंडी में टिड्डी दल हज्जारों की संख्या में नगर के अंदर प्रवेश कर चुके हैं। टिलाखेड़ा बालाजी, सब्जी मंडी सहित नगर के मुख्य मार्ग पर उड़ती दिखाई दी। जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पटवारी सक्रिय हुए। पटवारी दिग्विजयसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि टिड्डी दल का नगर में प्रवेश हुआ था। नप परिषद के वाहनों के सायरन बजाकर भगाया उड़ाया गया। फिलहाल पूरा दल दो ग्रुप में अलग-अलग दिशा में चले गए है। मामला मल्हारगढ़ तहसील के पिपलियामंडी नगर का हैं।p


User: Bulletin

Views: 34

Uploaded: 2020-06-16

Duration: 01:45

Your Page Title