सरकार ने किसानों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

सरकार ने किसानों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

br इस योजना के आवेदन स्थिति जानने के लिए कर सकते कॉलbr br सरकार जल्द ही किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत देश के करोड़ों किसानों के खाते में जल्द ही 2 हजार रुपए की छठी किस्त भेजना शुरू करेगाी लेकिन सरकार ने इससे पहले किसानों को एक संदेश के साथ हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर किसान सीधे कॉल कर योजना में आवेदन से लेकर रुपए की स्थिति का पता लगा सकते हैं। सरकार ने हेल्पलाइन के साथ लिखा कि यह नंबर किसानों के आवेदन की स्थिति पीएम किसान की हेल्पलाइन नंबर 011.24300606 पर कॉल जानने के लिए जारी किया गया है। आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सीधे इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।br br कृषि मंत्रालय का है नंबरbr आपको बता दें कि सरकार की ओर से किसानों के लिए जारी किया गया हेल्प लाइन नंबर कृषि मंत्रालय का है। इस पर कॉल कर किसान सीधे कृषि मंत्रालय से संपर्क साध सकते हैं। जिससे ज्यादा ज्यादा किसानों को योजना के तहत लाभ और पैसा मिल सकेगा। इस योजता के तहत सरकार खेती करने में सहायता के लिए तीन किश्त में किसानों को 6000 रुपये देती है।br br 1.3 करोड़ किसानों को नहीं मिला पैसाbr देश में करीब 9.54 करोड़ से भी ज्यादा किसान पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हैं। जबकि 1.3 करोड़ किसानों .


User: Patrika

Views: 1

Uploaded: 2020-06-17

Duration: 02:24

Your Page Title